बेगुसराय, मई 31 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। उन्नत खेती के लिए किसान अपने खेतों में हरी खाद का उपयोग करें। इससे न केवल उपज बढ़ती है बल्कि खेत की मिट्टी की उर्वरा शक्ति में वृद्धि भी होती है। किसानों को हरी खाद की गुणवत्ता बताते हुए प्रखंड कृषि अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सुमन ने यह बात कही। उन्होंने बताया कि हरी खाद मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ जोड़कर उसकी संरचना को बेहतर बनाती है। हरी खाद के उपयोग से खेतों में रासायनिक कीटनाशकों और खरपतवारों का उन्मूलन हो जाता है। हरी खाद प्राकृतिक तरीके से बनायी जाती है जो टिकाऊ और पर्यावरण के लिए अच्छा होता है। मौके पर प्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा कई किसानों को तैयार हरी खाद का पैकेट उपलब्ध कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...