मधेपुरा, नवम्बर 12 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। रबी फसल की खेती में विलंब होने से इलाके के किसानों की चिंता बढ़ गयी है। किसानों की मानें तो इस साल बेमौसम बारिश के कारण रबी खेती की तैयारी विलंब से शुरू हुई। ऐसे में खाद बीज बक्रिेता उन्नत कस्मि का मक्का बीज के लिए मनमानी कीमत वसूल करने से बाज नहीं आएंगे। प्रखंड क्षेत्र में अधिकांश किसान धान की कटाई में व्यस्त हैं। धान की कटाई के बाद ही खेत खाली हो पाएगा। उसके बाद ही रबी की खेती का काम शुरू हो पाएगी। रबी की खेती में विलंब होने से उन्नत नस्ल के मक्के के बीजों के लिए किसानों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है। किसानों की मानें तो उन्नत नस्ल के मक्के के बीज की कीमत अभी से बढ़ने लगी है। स्थिति यह है कि पांच किलो का पैकेट 3200 से 3300 रुपए में मिल रहा है। जबकि दस दिनों पूर्व यह बीज 2800 से...