मुजफ्फरपुर, नवम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनावों में शामिल होनेवाले मतदाताओं में बड़ी संख्या किसानों की है। दोनों महत्वपूर्ण घटक दलों के अलावा अन्य दलों ने भी चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इन किसानों को लुभाने के लिए सभी ने अपने घोषणा पत्रों में बड़े-बड़े वादे किए हैं, लेकिन किसानों में अब इन वादों का कोई उत्साह नहीं दिख रहा है। किसानों का कहना है कि चुनाव दर चुनाव उनकी बेहतरी की बात की जाती है, लेकिन धरातल पर यह दिखता नहीं है। हालत तो यह है कि अधिक उपज के लिए जो बीज उपलब्ध कराए गए, उनकी गुणवत्ता काफी खराब रही। बोचहां के किसान सत्येन्द्र कुमार सिंह, नीरज कुमार, शाकिब हसन कहते हैं कि खराब गुणवत्ता के अलावा समय पर बीज, खाद उपलब्ध नहीं हो पाना भी किसानों के लिए सबसे बड़ी परेशानी का कारण बनता रहा है।...