लखनऊ, सितम्बर 8 -- ईडी ने अरण्य परियोजना की यह सम्पत्तियां जब्त की अब तक 126 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लखनऊ टीम ने उन्नति फॉर्च्यून होल्डिंग्स लिमिटेड (यूएफएचएल) की अरण्य परियोजना में करीब 100 करोड़ रुपये की सम्पत्ति सोमवार को कुर्क कर ली। ईडी ने नोएडा में यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत की है। ईडी ने इस कम्पनी के मालिक अनिल मिठास को इसी साल अप्रैल में गिरफ्तार किया था। ईडी की जांच में उन्नति समूह की कई सम्पत्तियों का पता चला था। जांच में इन सम्पत्तियों के आधार ही करोड़ों रुपये की सम्पत्ति हड़पने का खुलासा हुआ था। नोएडा में उन्नति समूह की कई सम्पत्ति चिन्हित कर ली गई थी। सोमवार को ईडी ने इन सम्पत्तियों को जब्त कर लिया। कुछ समय पहले ईडी ने कई ठिकानों पर छापा मारकर 26 करोड़ रुप...