पीलीभीत, मार्च 20 -- वसंतकालीन गन्ना बोआई अभियान के तहत गन्ना विकास परिषद पीलीभीत के गांव सतुईया खुर्द में ग्राम स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रगतिशील किसान प्रेम प्रकाश गंगवार ने की। गोष्ठी में डीसीओ खुशीराम ने गन्ना उत्पादन बढ़ाने की तकनीक पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने किसानों से उन्नति प्रजाति के गन्ने के बीच के चयन करने के लिए प्रेरित किया। अस्वीकृत गन्ना प्रजाति से दूरी बनाई जानी चाहिए। इस मौके पर एसडीसीआई रामभद्र द्विवेदी, एलएच चीनी मिल के जीएम गन्ना केवी शर्मा समेत गन्ना किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...