जामताड़ा, अगस्त 8 -- उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्राओं को मिली साइकिल कुंडहित,प्रतिनिधि। कल्याण विभाग की ओर से संचालित उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 25 - 26 में अध्यनरत आठवीं क्लास की छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा, जिला परिषद सदस्य रीना मंडल उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है। जो छात्रों के शैक्षणिक उन्नति में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि साइकिल की वजह से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले छात्र-छात्राओं के समय की काफी बचत होती है। वे नियत समय पर स्कूल पहुंचेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के कुल 300 छात्रों...