लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- लखीमपुर, संवाददाता। उन्नतिशील खेती के टिप्स सीखने के लिए खीरी जिले के प्रगतिशील किसानों का एक दल बुधवार की सुबह चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर रवाना हुआ। उपकृषि निदेशक गिरीश चन्द ने हरी झंडी दिखाकर किसानों की बस को रवाना किया। उपकृषि निदेशक गिरीश चन्द ने बताया कि कानपुर विश्वविद्यालय में पांच व छह नवम्बर को रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में प्रगतिशील किसान शामिल हो रहे हैं। कृषि वैज्ञानिक किसानों को खेती के नए तरीके बताएंगे। फसलों की देखभाल, उत्पादन सहित अन्य जानकारियां कृषि वैज्ञानिक किसानों को देंगे। खीरी जिले से प्रगतिशील किसानों का दल कानपुर के लिए रवाना हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...