घाटशिला, दिसम्बर 15 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत के उनीडीह गांव की जर्जर सड़क ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार ब्लॉक से लेकर अनुमंडल कार्यालय तक आंदोलन किया। सांसद तक से गुहार लगायी, लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीण जहां कच्ची सड़क के कारण गर्मी में धूल से परेशान रहते हैं, वही बारिश के दिनों में सड़क पर किचड़ जमने से चलने में परेशानी होती है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उनीडीह गांव के ग्रामीणों ने बताया कि काशिदा मुख्य सड़क से उनीडीह गांव की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है। जिसमें से काशिदा मुख्य सड़क के लगभग 1000 फीट सड़क का निर्माण पीसीसी पथ के रूप में की गई है, यह पीसीसी सिर्फ भट्टों वालों के लिए निर्माण किया गया है। बाकी के लगभग...