मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- बोचहां। उनसर उच्च विद्यालय में शुक्रवार को परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। दोनों ओर से बेल्ट और डंडे चले। इसमें कई छात्र जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। प्रभारी प्राचार्य मो. फैयाज ने बताया कि दो गुटों में मारपीट की घटना हुई है। अभिभावकों को जानकारी दे दी गई है। थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...