पटना, फरवरी 21 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अपराध पर नीतीश सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों के जवाब में केंद्रीय मंत्री और मुंगेर से जदयू सांसद ललन सिंह ने तीखा तंज कसा है। उन्होने कहा कि उन्हें कुछ पता है, अभी ज्ञान लेने की जरूरत है। 2005 से पहले कितना अपराध, कितना अपहरण होता था। अपराध का उद्योग चलता था, फिरौती कहां वसूली जाती थी। ये सब भी तो ज्ञान हासिल कर लें, उनको अभी ज्ञान कहां हैं। अनुभव की कमी है, कुछ अनुभव ले लें। ऐसे ही कागज जारी करने से उनको मुख्यमंत्री का पद नहीं मिलने वाला है। वो सपना देखते रहें। वहीं तेजस्वी के नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को दुर्दशा यात्रा बनाते के बयान पर ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी को प्रगति से क्या मतलब? उन्हें प्रगति का कुछ अनुभव है। कुछ काम किए हैं, तब ना कुछ प्रगति के बारे में मालूम होगा। 2005 से पहले स...