नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। खालिदा का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वे 80 वर्ष की थीं। लंबी बीमारी से जूझ रही खालिदा जिया पिछले कई हफ्तों से ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती थीं, जहां सुबह करीब 6 बजे फज्र की नमाज के तुरंत बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। पीएम मोदी ने खालिदा जिया को बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में उनके योगदान को याद किया और भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका की सराहना की। उन्होंने 2015 में ढाका में हुई अपनी मुलाकात को भी याद किया। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एंक्स हैंडल पर लिखा- ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री और BNP चेयरपर्सन बेगम खा...