नई दिल्ली, जून 19 -- इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए गई भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ि केएल राहुल को विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी खल रही है। उन्हें ड्रेसिंग रूम में उन दोनों दिग्गजों या फिर उन दोनों में से कम से कम एक को देखने की आदत रही है। अब दोनों के संन्यास के बाद केएल राहुल का कहना है कि ड्रेसिंग रूम में थोड़ा अजीब फील होगा। 2011 के बाद भारत की यह पहली ऐसी कोई सीरीज है जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कोई एक भी नहीं खेल रहा है। केएल राहुल ने वैसे तो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2024-15 के बॉर्डर-गावस्कर के जरिए टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन वह विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम में एक बल्लेबाज के तौर पर स्थापित हुए। कोहली और रोहित की गैरमौजूदगी में अब केएल राहुल की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है। शुक्रवार...