संवाददाता, दिसम्बर 4 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद यूपी में रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने बड़ा फैसला करते हुए बुध‌वार को सभी जिलों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों, कमिश्नरों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों की तलाश की जाए। उनके लिए डिटेंशन सेंटर बनाए जाएं। इस आदेश के तुरंत बाद लखनऊ में ऐक्शन शुरू हो गया। इस बीच लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा,'महाराज जी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) का आदेश सर्वोपरि है। अब मैं इसको खुलकर के इस पर काम करूंगी और हर विभाग को कहूंगी कि इस पर काम करे। जैसे बिजली विभाग ने कैसे इनको कनेक्शन दे दिया। आप लाइट हटाइए। जलकल ने हमारे कैसे वहां पर समर सेविल लगा दिए। इसको हटाइए। इनका कनेक्शन काटना, इनका समरसेबल बं...