नई दिल्ली, जुलाई 16 -- दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा है कि दिल्ली में इस बार कांवड़ियों के लिए दोगुने इंतजाम किए गए हैं और 17 जगहों पर उनके भव्य स्वागत के लिए द्वार बनाए गए हैं। मिश्रा ने कहा कि कुछ लोग कांवड़ यात्रा को बदनाम करना चाहते हैं। भव्य व्यवस्था से इनके पेट में दर्द हो रहा है। एक स्वागत द्वार का निरीक्षण करने के बाद कपिल मिश्रा ने कहा कि इस बार 374 शिविरों की अनुमति मिल चुकी है, लगकर तैयार खड़े हैं। पिछली बार सिर्फ 170 शिविर लगे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जो योजना थी उसकी सफलता का अंदाजा आप लगा सकते हैं। दिल्ली सरकार से जो भी व्यवस्था होनी है, ट्रैफिक, वॉलेंटियर, सफाई, पानी, बिजली, मेडिकल स्टाफ की हो सब तैयार है। दिल्ली सरकार की ओर से कांवड़ यात्रा की व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे मिश्रा ने कहा कि 17 जगहों पर ...