नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम ने लीग स्टेज में तीन मुकाबले में दो जीतकर सुपर-4 में जगह बनाने में कामयाब रही। हालांकि उसके लिए सुपर-4 की राह आसान नहीं होने वाली है। पहले ही मुकाबले में उसे भारत का सामना करना पड़ेगा, जिसने उसे लीग स्टेज में सात विकेट से हराया था। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम भारत के सामने काफी कमजोर नजर आ रही थी और इस वजह से पाकिस्तान के शोएब मलिक का मानना है कि टीम को अपने माइंडसेट में बदलाव करना होगा। भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले के लिए मलिक ने सुझाव दिया है कि पाकिस्तान की टीम को अलग-अलग वेन्यू की परिस्थितियों के आधार पर टीमों का चयन करने की जरूरत है। शोएब मलिक ने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''देखिए हम तो यहां बैठकर बहुत सारे आईडिया दे रहे हैं, संयोजन बता रहे, बैटिंग ऑर्डर बता रहे। लेकिन जिन्हों...