नई दिल्ली, मई 26 -- यूपी के कुंडा से बाहुबली विधायक और जनसत्ता दल के अध्यक्ष राजा भैया पर उनकी पत्नी भानवी सिंह ने गवाहों को धमकाने और डराने का आरोप लगाया है। भानवी सिंह ने इस बार पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की अपील भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से की है। भानवी सिंह ने पहली बार अपनी मेडिकल रिपोर्ट को एक्स पर साझा करते हुए कहा कि गवाहों को डराया धमकाया जा सकता है लेकिन सबूतों और सच्चाई को कैसे झुठलाया जा सकता है। भानवी सिंह ने दावा किया कि राजा भैया अब जेल जाने से बुरी तरह डर रहे हैं। इसलिए ही लोगों को डराने का काम कर रहे हैं। भानवी ने कहा कि सत्य और न्याय की राह कठिन होती है, लेकिन जीत उन्हीं की होती है जो डटे रहते हैं। मैं अपनों के आचरण से अंदर से टूट जाऊँ लेकिन मेरी न्याय की उम्मीद नहीं टूटी है। कहा कि कई उद...