नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की प्रशंसा करते हुए कहा है कि दुनिया के नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर ने पिछले कुछ सालों में भारत को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारतीय टेस्ट टीम करीब दो महीने के ब्रेक के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। शुभमन गिल ने मैच से पहले कहा, ''मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में, जिस तरह की फॉर्म उन्होंने दिखाया है, हम हमेशा जानते हैं कि जड्डू भाई को भारत में खेलना हमेशा मुश्किल पहलू रहा है। (विपक्षी टीम के लिए)। जिस तरह की फॉर्म उन्होंने बैट से दिखाया है, और यही वजह है कि वह टेस्ट मैचों में छठे नंबर क...