मोनी देवी, जुलाई 5 -- बिहार स्थित तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदारों ने शनिवार को शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को उनके समक्ष उपस्थित न होने और निर्देशों की अनदेखी करने के लिए तनखैया घोषित करने पर ​शिरोम​णि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने नाराजगी जताई है। एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने तख्त श्री पटना साहिब द्वारा बादल को तनखैया घोषित करने के फैसले पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर का कार्य बताया। उन्होंने कहा कि इससे सिख समुदाय में भ्रम की स्थिति पैदा होगी। धामी ने एक बयान में कहा कि खालसा पंथ की परंपराएं और रीति-रिवाज सामुदायिक मुद्दों को सुलझाने के लिए हैं, न कि समुदाय के भीतर संकट पैदा करने के लिए। धामी ने कहा कि पंथक मुद्दों पर निर्णय लेने का अधिकार केवल श्री अकाल तख्त साहिब को है ...