नई दिल्ली, अगस्त 2 -- कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की डेड इकॉनमी वाली टिप्पणी पर राहुल गांधी के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ भारत के व्यापारिक संबंध महत्वपूर्ण हैं और इन पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। लोकसभा में तिरुवनंतपुरम का प्रतिनिधित्व करने वाले थरूर ने कहा, "मैं अपने पार्टी नेता की बातों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। ऐसा कहने के पीछे उनकी अपनी वजह है। मेरी चिंता इस बात को लेकर ज्यादा है कि रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी के तौर पर अमेरिका के साथ हमारे रिश्ते हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।" कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत को अमेरिका के साथ अपने मजबूत व्यापारिक संबंधों की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिका देश के सबसे बड़े निर्यात बाजारों में से ए...