नई दिल्ली, अगस्त 4 -- डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को मृत बताए जाने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर की गई टिप्पणी का मकसद हमारा अपमान करने का था, इसे शाब्दिक रूप से लिए जाने की जरूरत नहीं है। इससे पहले भी शशि थरूर ने राहुल गांधी के ट्रंप को सही बताने वाले बयान से बिल्कुल अलग स्टैंड लेते हुए कहा था कि भारत की अर्थव्यवस्था बिल्कुल भी मृत नहीं है। पुणे के क्रॉसवर्ड कार्यक्रम में बातचीत के दौरान थरूर ने कहा कि जब सबसे बड़ी शक्तियों की भागीदारी से युद्ध लड़े जा रहे हों और जिन देशों पर वैश्विक व्यवस्था को कायम रखने की जिम्मेदारी हो वही अव्यवस्था को बढ़ाए तो भारत को अपने राष्ट्रीय हितों पर बहुत स्पष्ट होने की जरूरत है। थरूर न...