नई दिल्ली, मई 6 -- यूपी की कुंडा सीट से बाहुबली विधायक राजा भैया पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुरी तरह भड़के हुए हैं। मंगलवार को लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए बिना राजा भैया का नाम लिए अखिलेश यादव ने कहा कि उनका अब चुनाव हारना निश्चित है। राजा भैया से जुड़े बसपा सरकार के एक फैसले को अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री बनने पर बदल दिया था। आज इतने साल बाद उसे लेकर भी अखिलेश ने अपनी गलती मानी है। अखिलेश यादव मंगलवार को लखनऊ में पार्टी के मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। दरअसल नगर पंचायत कुंडा के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान में सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव के खिलाफ प्रशासन ने दो दिन पहले कुर्की की थी। गुलशन की पत्नी के मालिकाना हक वाले करीब एक करोड़ के मकान को पुलिस, प्रशासन ने मुनादी कराकर कुर्क कर लिया था। इससे पहले ...