नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- भारत ने दूसरे टेस्ट में भी वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की ये पहली टेस्ट सीरीज जीत है। दिल्ली टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 58 रन की दरकार थी जिसे पहले ही सेशन में हासिल कर लिया। पहली पारी में 5 विकेट समेत मैच में 8 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। मैच के बाद कुलदीप यादव ने जडेजा की जमकर तारीफ की और कहा कि मुश्किल हालात में उन्हें हमेशा उनसे कीमती सलाह मिलती है। पोस्ट-मैच प्रजेंटेशन के दौरान कुलदीप यादव ने रविंद्र जडेजा को लेकर कहा, 'जडेजा का आस-पास होना शानदार है, कठिन हालात में वह हमेशा मुझे गाइड करते हैं।' विकेट के बारे में कलाई के स्पिनर ने कहा, 'ये विकेट पहले टेस्ट से...