अलीगढ़, अगस्त 5 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। देहलीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला शाहजमाल में उधार स्कै्रप न देने पर हमलावरों ने व्यापारी के साथ मारपीट कर लोहे की पत्ती से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एडीए कालोनी निवासी शफीक स्क्रैप व्यापारी हैं। उन्होंने थाने में दर्ज कराए मुकमदे में कहा है कि भुजपुरा निवासी तुफैल,नदीम और इमरान पिछले तीन सालों से स्क्रैप खरीद रहे हैं। सोमवार की शाम तीनों शाहजमाल स्थित गोदाम पर पहंुच गए। स्क्रैप उधार मांगने लगे। शफीक ने उधार के पिछले रुपए मांगे तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि तभी तीनों ने मारपीट करते हुए लोहे की पत्ती से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती ...