आगरा, नवम्बर 3 -- पुलिस को 50 हजार रुपये की जेबकटने के नाम पर गुमराह करने का एक और मामला सामने आया है। पुलिस ने गहराई से जांच की पोल खुल गई और झूठ सबके सामने आ गया। फर्जी सूचना देने का भंडाफोड़ हुआ तो पीड़ित बगलें झांकने लगा। एक महीने के भीतर झूठी छिनेती की यह दूसरी घटना सामने आई है। ताजा घटना थाना ढोलना क्षेत्र की है। थाना ढोलना कोतवाली के प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि, थाने पर एक व्यक्ति सत्यवान ने सूचना दी कि, उसके पिता राकेश निवासी गांव नौगवां ने आकर सूचना दी कि, वह 68 हजार रुपये में भैंस बेचकर अपने गांव जा रहा था, उसकी जेब से 50 हजार रुपये और उसके साथी रक्षपाल के पास से 18 हजार रुपये थे। उसके पिता की जेब किसी ने काट ली। जिसमें 50 हजार रुपये चले गए। इस सूचना के बाद पुलिस में सक्रियता बढ़ गई। कोतवाली प्रभारी की सूचना पर सीओ सि...