हमीरपुर, नवम्बर 20 -- 0 पीड़िता ने कोतवाली में दबंग के खिलाफ दी तहरीर राठ, संवाददाता। किराना स्टोर का सामान उधार देने से मना करने पर दबंग ने महिला दुकानदार के साथ मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ कर दी। महिला ने कोतवाली में कार्रवाई की मांग की। राठ कस्बे के चरखारी रोड सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी श्रद्धा पत्नी जितेंद्र अनुरागी ने बताया कि उसकी किराना स्टोर की दुकान है। गुरुवार 10 बजे दुकान पर थी। तभी दातागढ़ी सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी युवक आया और किराना का सामान उधार मांगने लगा। जब सामान उधार देने से मना किया तो आरोपी नाराज हो गया और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी तथा पति को जान से मारने की धमकी दे देते हुए दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। गुल्लक फेंक दी और उसे ले जाने का प्रयास किया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। राहगीरों की भीड़ लग गई। तब आ...