अयोध्या, अप्रैल 18 -- भदरसा संवाददाता । पूराकलंदर थाना क्षेत्र में उधार शराब न देने पर दुकान बंद कर घर जा रहे गंगौली चौराहै स्थित देसी शराब की दुकान के सेल्समैन पर तीन लोगों ने प्राणघातक हमला किया। इसके पूर्व तीनों ने दुकान पर भी उसकी पिटाई की थी तथा तोड़फोड़ की थी। तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। बताया गया कि गंगौली चौराहे स्थित देसी शराब के दुकान पर महाराजगंज थाना क्षेत्र के नुवाऐ मलखानपुर निवासी रामनाथ पाल पुत्र स्वर्गीय राम लौट सेल्समैन का कार्य करता है। बुधवार की रात लगभग 8:30 बजे संदीप मिश्रा निवासी अंजना मजरे दतिया थाना पूराकलन्दर ,चंदन सिंह निवासी गंगौली मजरे पूरे बिसेन थाना पूराकलन्दर तथा सूरज ठेके पर पहुंचे और शराब उधार मांगी। सेल्समैन ने उधार देने से मना किया तो गाली-गलौज के बाद उसको मारापीटा तथा तोड़फोड़...