फतेहपुर, जुलाई 4 -- फतेहपुर,संवाददाता। मलवा थाना के कस्बे में ब्लॉक रोड स्थित एक कंपोजिट शराब की दुकान पर उधार शराब न देने से नाराज हिस्ट्रीशीटर ने दुकान मालिक और उसके सेल्समैन को गाली-गलौज कर जान से मारने और कैश लूटने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मलवां थाना के बेहटा निवासी सूरज सिंह की मलवां ब्लॉक रोड पर देशी शराब की दुकान है। सूरज का आरोप है कि एक जुलाई रात करीब नौ बजे मलवा निवासी नवीन शुक्ला उर्फ प्रीतू शुक्ला दुकान पर पहुंचा और उधार शराब मांगने लगा। सेल्समैन के इनकार करने पर वह आगबबूला हो गया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। साथ ही कहा कि रात को कैश लेकर जाते हो, रास्ते में लूट लूंगा और किसी को पता भी नहीं चलेगा। सूरज सिंह ने बताया कि आरोपी मलवा थाने का हिस्ट्र...