बागपत, अक्टूबर 2 -- बसी के शराब ठेके पर उधार शराब ना देने पर सेल्समेन के साथ मारपीट की। उसके परिवार के लोगों पर जान से मारने की नीयत से फायर से गोली भी चलाई। उन्होने भाग कर जान बचाई। पीडित परिवार कोतवाली पहुंचकर पुलिस से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई। बसी गांव के अनुज ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका चाचा अजय सरकारी शराब ठेके पर सेल्स मेन है। गांव का एक दबंग युवक गुरूवार को ठेके पर पहुंचा और चार पेटी शराब उधार मांगने लगा। उधार मना करने पर चाचा को बाहर खींचकर मारपीट की। गल्ले से करीब 35 हजार रूपये की नगदी निकाल ली। फिर तीन चार युवकों को लेकर उनके घर गया। छत से परिजनों की ओर तमंचे गोली चलाई। उन्होने भागकर अपनी जान बचाई। पीडित परिवार ने कोतवाली को सूचना देकर जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...