लखनऊ, फरवरी 11 -- दुबग्गा में दूध के रुपये मांगने पर युवक ने व्यापारी पर चाकू से हमला कर दिया। सीने में चाकू लगने से घायल व्यापारी को अस्पताल ले जाया गया। वहीं, हमलावर भाग निकला। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। अतरौली निवासी आरिफ दुबग्गा सीते विहार कॉलोनी में किराए पर रह कर दूध डेयरी चलाता है। आरिफ के मुताबिक मोहल्ले में रहने वाला सलमान अक्सर दूध ले जाता है। कुछ रुपये भी बाकी थे। सोमवार को सलमान दोबारा से दुकान पर आया। पुराना बकाया मांगने पर आरोपित ने आरिफ पर चाकू से हमला कर दिया। सीने में चाकू लगने से आरिफ मदद के लिए चिल्लाने लगा। पड़ोसियों को आते देख हमलावर भाग गया। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...