सीतामढ़ी, अप्रैल 4 -- सीतामढ़ी। शहर के बरियारपुर में एक युवकों को दो युवकों ने बंधक बनाकर जमकर पीटा किया। किसी तरह पीड़ित युवक भागा व थाने में पहुंचकर शिकायत की। पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उधार पैसा वापस देने के लिए बुलाया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। गिरफ्तार की पहचान कामेश्वर राय और कारी कुमार के रुप में की गयी है। पुलिस ने दोनो पर कारवाई करते जेल भेज दिया है। नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पांच हजार उधार लिया था। जिसे वापस करने की बात कहकर गांव के अर्जुन बैठा को बुलाकर जमकर धुनाई कर दी। शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...