हापुड़, मई 8 -- उधार ली गई रकम वापस मांगने पर बुरी तरह भडक़े दोस्त ने अपने साथी के साथ मिलकर युवक पर हमला कर दिया। सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखैड़ा निवासी नासिर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उल्लेख किया है कि गांव के ही अबुबक्र से उसकी गहरी दोस्ती थी। जिसने अपनी जरूरत के लिए उससे रकम उधार ली थी। तयशुदा समय में पैसा वापस न मिलने पर उसने तकादा कर दिया, जिससे अबुबक्र बुरी तरह भडक़ गया। जिसने अपने साथी कैफ के साथ मिलकर बुधवार की रात को उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें शरीर पर कई जगह गहरी चोट लगने से वह गंभीर रूप में घायल हो गया है। एसओ सुमित तोमर का कहना है कि पीडि़त नासिर की तहरीर पर उसके दोस्त अबुबक्र और उसके साथी कैफ के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...