बक्सर, मई 14 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। उधार लिया गया पैसा मांगने पर एक युवक को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। उसकी जेब से सात हजार रुपये निकाल लिए गए। इस संबंध में उसने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। शहर के कोईरपुरवा में किराया का कमरा लेकर रह रहे बलिया के बैरिया थाना के रानीगंज निवासी मनोज सोनी के मुताबिक अंग्रेज कब्रिस्तान के पास रहने वाले सुंदर राम को उसने किसी से पांच हजार रुपये उधार दिलवाए थे। ये पैसे वह उससे मांग रहा था। इसी को लेकर बीते मंगलवार को सुंदर राम ने कोईरपुरवा में ही उसे घेर कर मारा-पीटा। जब वह इलाज के लिए सदर अस्पताल जा रहा था, तो उसने एक और आदमी के साथ मिल उसे श्रीकृष्णनगर कॉलोनी में घेर लिया और मारपीट करते हुए जेब से सात हजार रुपया नकद निकाल लिया। गुप्तांग पर लात से प्रहार किया...