संवाददाता, सितम्बर 29 -- यूपी के मुजफ्फरनगर में उधार 50 हजार रुपए न लौटाने पर प्रेमी ने विधवा प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के छह दिन बाद आरोपी को मुठभेड में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, बाइक व अन्य सामान बरामद किए है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी महिला के बच्चों को एक कमरे में बंद कर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए भिजवा दिया है। खालापार थाना क्षेत्र के गांव वहलना निवासी सुनीता कश्यप के पति महिपाल कश्यप की तीन साल पहले मौत हो गयी थी। वह अपने तीन बच्चों प्रियांशु(16) आदित्य (12) व देवकी (06) के साथ मकान में रहती थी। पति की मौत के बाद वह एक फैक्ट्री में नौकरी कर रही थी। महिला का प्रेम प्रसंग आलम राणा निवासी कुंगर पट्टी सुजडू के साथ चल रहा था। वह अक्सर रात्रि में महिला ...