बुलंदशहर, मई 3 -- नगर क्षेत्र के गांव ख्वाजपुर मीरपुर में तीन युवकों ने उधार रुपयों का तकादा करने पर एक युवक पर हमला कर दिया। युवक को लोहे की रॉड, डंडे आदि से पीटा गया, जिससे उसके हाथ की हड्डी टूट गई। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में गांव ख्वाजपुर मीरपुर निवासी पीड़ित कल्यान सिंह पुत्र सोहनपाल सिंह ने तहरीर देकर बताया कि 30 अप्रैल की रात करीब 11 बजे वह अपने घर के बाहर खड़ा था। उसी दौरान एक युवक से उसने अपने उधार दिए गए 2500 रुपये वापस मांगे। इस पर आरोपी टीटू, अमित, अंकित ने उस पर हमला कर दिया। उसे लाठी-डंडे, लोहे की रॉड एवं पलटे से मारापीटा गया। उससे उसके सीधे हाथ की हड्डी टूट गई। उसकी पत्नी समेत अन्य परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई, जिसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार ...