बाराबंकी, अगस्त 14 -- बाराबंकी। कपड़ा व्यापारी का दूसरे व्यापारी पर 19 लाख 50 हजार रुपये बकाया थे। आरोप है कि जब पीड़ित ने उधारी के रुपये वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित तहरीर पर सफदरगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मिर्जापुर जिला के थाना जिगना के ग्राम खैरा निवासी अमित पांडेय पुत्र कृपा शंकर पांडेय ने बताया कि वह वर्तमान में अगराहा रामस्ट्रीट निकट कमाची अमन्ना कोविल इरोड तमिलनाडू में रहकर कपडे का कारोबार करता है। रिजवान अंसारी पुत्र खलील अंसारी निवासी ग्राम चौखन्डी थाना सफदरगंज के साथ उसका कपड़े का व्यापार होता था। रिजवान पर उसके 19 लाख 50 हजार रुपये बाकी है। पीड़ित ने बताया कि 12 अगस्त को वह रिजवान के घर पहुंचा और रुपये वापस मांगे। आरोप है कि उसने रुपये देने से मना करते हुए अभद्रता की और जान से मारने की धमकी...