हरदोई, जुलाई 7 -- हरदोई। पाली थाना क्षेत्र में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से व्यपार करने के लिए पांच लाख रुपये उधार ले लिए। रुपया वापस मांगने पर फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया। पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। कस्बा के मोहल्ला बेनीगंज निवासी अभय मिश्रा ने बताया कि उसकी दोस्ती शाहजहांपुर के विशाल पांडेय से थी। चार अगस्त 2023 को विशाल अपने रिश्तेदार विकास शर्मा निवासी पूरनपुर पीलीभीत को उसके घर लेकर आया। गल्ला व्यापार के लिए पांच लाख रुपया कर्ज के रूप में विकास को देने को कहा। 15 दिसम्बर 2023 तक रुपया वापस करने की बात कही। दोस्त पर भरोसा करके उसी दिन 2 लाख 15 हजार रुपया नगद और फिर चार दिन बाद बैंक द्वारा 50 हजार और दो लाख 35 हजार रुपये भेज दिए। रुपया देने की तय तारीख होने के एक सप्ताह बाद रुपया मांगा तो लेकिन रुपय...