मेरठ, जनवरी 24 -- गांव सैफपुर कर्मचंदपुर में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले दुकानदार ने कुछ युवकों पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्राम नगला चांद निवासी चमन अब्बास पुत्र मोहम्मद अली ने बताया कि उनकी गांव सैफ़पुर में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। करीब पांच दिन पूर्व सैफपुर कर्मचंदपुर निवासी एक युवक अपने तीन साथियों के साथ दुकान पर आया था और उससे उधार मोबाइल मांगने लगा। मना करने पर आरोपी धमकी देकर चले गए थे। पीड़ित ने बताया कि उसके बाद शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे उक्त युवक अपने साथ चार अज्ञात व्यक्तियों को लेकर दुकान पर पहुंचा और तमंचा दिखाकर उसे भयभीत करते हुए गल्ले में रखे बीस हजार रुपये निकाल लिए। विरोध करने पर आरोपियो ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की...