रांची, दिसम्बर 17 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हिनू की रहने वाली बबीता कुमारी ने सब्जी देने से इंकार किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर दी। इस संबंध में बबीता ने बबलू, विक्की, बादल, निखिल, मुनकी, आशा, युवराज, आशीष समेत अन्य के विरूद्ध डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। बबीता ने पुलिस को बताया कि 14 दिसंबर को वह हिनू में सब्जी बेच रही थी। इसी दौरान नशे में धुत कुछ युवक पहुंचे और उधार में सब्जी मांगने लगे। इंकार करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और सब्जी दुकान नहीं लगाने को कहा। इसके बाद वह थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...