समस्तीपुर, दिसम्बर 16 -- सिंघिया। थाना क्षेत्र के सालेपुर पंचायत के मूसेपुर गांव में रविवार की रात कौशल कुमार पासवान के मल्टीपरपस दुकान में अचानक आग लग गई। आग पर ग्रामीणों के साथ फायर ब्रिगेड व 112 की पुलिस टीम ने काफी मशक्कत से काबू पाया। इस घटना को लेकर दुकानदार ने थाने में गांव के ही संतोष कुमार पासवान पर दुकान में आग लगाने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। आवेदन में ढाई लाख के सामान के जलने की बात बताते हुए दुकानदार ने थानाध्यक्ष श्याम कुमार मेहता को बताया कि संतोष उधार में रजनीगंधा मांग रहा था। उधार देने से इनकार करने पर वह आक्रोशित होकर रात में बुलेट से आया व दुकान में आग लगा दिया। वे जब दुकान की और दौरे तो संतोष बाइक से भाग गया। वही थानाध्यक्ष ने इस मामले को संदिग्ध बताते जांचोपरांत उचित कार्रवाई करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्त...