बगहा, मई 28 -- नरकटियागंज। शिकारपुर थाना क्षेत्र के पीपरा चानकी गांव में उधार में दिए रुपए वापस मांगने पर एक महिला को चाकू मारकर जख्मी करने की घटना घटी है।घटना 24 मई की है।मामले में जख्मी महिला मु अंतिमा देवी ने गांव के ही मीरा देवी, किशोर राम और संजय बैठा को शिकारपुर थाने में आरोपित किया है। आरोप है कि अंतिमा देवी ने किस्ता उठाकर मीरा देवी को 95 हजार रुपए उधार दे दिए।किंतु वापस मांगने पर टाल मटोल करने लगी। छह माह से अधिक समय गुजर जाने के बाद अंतिमा देवी ने पंचयती रखी। इसमें पंचायत समिति सदस्य व गांव के लोग थे। पंचायती के दौरान ही मीरा देवी का पति किशोर राम भड़क गया और रुपए देने से मना कर गाली गलौज करने लगा। महिला ने जब गाली देने से मना किया तो किशोर राम और संजय बैठा ने उसे बूरी तरह पीटा और चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया। साथ ही अर्धनग्न कर द...