मोतिहारी, अक्टूबर 6 -- हरसिद्धि,निसं। उधार दिए गाड़ी क़ी राशि मांगने पर एक व्यक्ति को दंपती ने मारपीट कर गले से सोने क़ी चेन छीन ली। साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। पीड़ित गाड़ी मालिक मेहता टोला के उमाशंकर प्रसाद का पुत्र रूना कुमार है। मामले में पीड़ित रूना ने थाना में आवेदन दिया है। कहा है कि मार्च 2024 में कम्पनी से एक स्विफ्ट डिजायर कार 11.07 लाख में खरीदी। नकद 2.50 लाख रुपया जमा करा दिया। शेष राशि 8.57 लाख रुपये का फाइनेंस कराया। आर्थिक तंगी के कारण उक्त गाड़ी मच्छरगवां के संतोष पासवान से दिसम्बर 2024 में 9.70 लाख में बेंच दी। संतोष नकद व पेफोन से 2 लाख रुपया दिए। शेष राशि 53 किस्त में देने का एक एग्रीमेंट बनाया। उसने तीन किस्त समय पर जमा किये। लेकिन उसके बाद से किस्त की राशि नहीं जमा करा रहे हैं। फोन करने पर गाली गलौज करते हैं...