मुरादाबाद, अगस्त 24 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत लालुवला निवासी महिला महताब ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र लेकर बताया कि उसने गांव के ही आस मोहम्मद को 13 हजार रुपये उधार दिए थे, जब रविवार को उसने पैसे वापस मांगे तो उसने गाली-गलौज की तथा हाथ पर डंडा मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आस मोहम्मद के खिलाफ मारपीट की संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...