देवरिया, अक्टूबर 12 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के मझौली राज वार्ड नम्बर 13 चौबे टोला में उधार समान दिए मामले में पैसा मांगने को लेकर शुक्रवार को हुए दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने वार्ड के ही आठ लोगों पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में शनिवार को केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के माझौली राज वार्ड नम्बर 13 चौबे टोला निवासी शाजिया पत्नी कलीम ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि मेरे पति ने दशहरा के मेले में खिलौना व अन्य समान कस्बे के रहने वाले एक व्यक्ति को दिया था। दशहरा बीत जाने के बाद उधार समान दिए व्यक्ति से जब पैसा मांगा गया तो इन लोगों ने मुझे, मेरे पति व बहुओं को लाठी डंडे से पिटाई कर दिए। इस मामले में पीड़िता के तहरीर पर पुलिस ने वार्ड के रहने वाले इसराफिल पुत्र खुर्शीद, शहीम पुत्र शाहिद, सुहैब, ...