प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज। प्रदेश में घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करने के लिए तैयारी तो चल रही है, लेकिन यूपी नेडा में तैनात अफसर उधार पर ही हैं। यही कारण है कि सीएम डैश बोर्ड की समीक्षा में प्रयागराज सहित प्रदेश के 45 जिलों की रैंकिंग लगातार डी आ रही है। दरसअल इन 45 जिलों में यूपी नेडा के अफसर रिटायर हो चुके हैं। प्रयागराज में भी प्रभारी रहे मो. शाहिद सिद्दिकी का रिटायरमेंट पिछले साल हो गया था। बीच में कुछ दिन सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग कुमार गौरव को यूपी नेडा का प्रभार दिया गया। बाद में समस्या आने पर मो. शाहिद सिद्धिकी को मानदेय पर एक साल की तैनाती दी गई। यह समय सीमा भी अब पूरा हो रहा है लेकिन इसके बाद भी अब तक तैनाती नहीं हुई है। अफसरों का कहना है कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में डी रैंकिंग आने का प्रमुख कारण है कि दूसरे विभाग क...