शामली, मई 12 -- उधार जेवर नहीं देने पर सराफा दुकान में तोड़फोड़ करते हुए दुकानदार व उसके बेटे के साथ मारपीट की। बाद में आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। कस्बे के पुराना बाजार निकट जामा मस्जिद के पास इरशाद उर्फ भूरु की ज्वेलरी की दुकान है। सोमवार शाम करीब 6 बजे कुछ ग्राहक दूकान पर आए। इरशाद ने बताया कि ग्राहकों के जेवर तैयार थे तथा 26 हजार रुपये और निकल रहे थे। उसने रुपये मांगे तो ग्राहकों ने रुपये उधार करने की बात कहीं। आरोपी हैं कि उधार करने से इनकार करने पर ग्राहक वापस चला गया तथा कुछ देर बाद करीब 15 युवकों को साथ लेकर वापस आया तथा गाली गलौज करते हुए मारपीट की तथा दुकान में तोड़फोड़ की जिससे उसका बेटा अरशद सर में चोट लगने से घायल हो गया। बाद में आरोपी धमकी देते हुए फरार हो रहे...