गोरखपुर, मई 4 -- घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद।गीडा थाना क्षेत्र के भपसा में बहन के घर आये भाई के द्वारा दुकान पर उधार नहीं देने पर मनबढ़ो ने राड से मारकर सिर फोङ दिया।पीङीत के तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। खोराबार थाना क्षेत्र के लहसङी कोनी निवासी रवि कुमार गीडा थाना क्षेत्र के भपसा गांव में अपने बहन के वहा आया था।भाई बहन के दुकान पर गया था।एक युवक उधार सामान लेने दुकान पर पहुंचा।रवि ने उधार सामान देने के लिए मना कर दिया।यह बात युवक को नगवार लगी,गाली देते हुए रवि को पीटने लगा।विवाद की सूचना पाकर मनबढ का छोटा भाई राड लेकर रवि के सिर वार कर घायल कर दिया।पुलिस लक्षमन व उसके भाई बिट्टी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...