धनबाद, सितम्बर 22 -- झरिया प्रतिनिधि झरिया थाना क्षेत्र के ऐना इस्लामपुर में रविवार को उधार नहीं देने पर दुकानदार शहबाज अंसारी को युवक ने चाकू मार कर घायल कर दिया। शहबाज को झरिया के नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद आरोपी बादशाह अंसारी फरार हो गया। शहबाज अंसारी ने झरिया थाना में मामले की शिकायत की है। पुलिस को बताया कि वह भगतडीह ऐना इस्लामपुर मस्जिद के समीप सीमेंट, बालू, गिट्टी का व्यवसाय करता है। बादशाह दुकान से उधार पर सीमेंट, बालू ले गया था। पैसे नहीं दिए थे। रविवार को बादशाह दुकान पर आया और दोबारा उधार मांगने लगा। मैंने मना किया तो उसने कहा कि दुकानदारी करनी है तो रंगदारी देनी होगी। इसी बीच उसने चाकू निकालकर हमला कर घायल कर दिया। पॉकेट से 22 हजार रुपया निकाल लिए। किसी तरह आसपास के लोगों ने मुझे बचाया। ...