नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- राजस्थान के कोटा जिले में मां-बेटी के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए मुख्य आरोपी प्रदीप वैष्णव और उसके साथी भारत को गिरफ्तार कर लिया है। वही हत्याकांड में शामिल एक आरोपी राजू फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे महिला द्वारा उधारी के रुपए ना चुकाना सामने आया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुकुंदरा के जंगलों से गिरफ्तार किया है। यह हत्या आरके पुरम थाना इलाके के आवली रोजड़ी में एक मकान के अंदर हुई थी। शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 7 नवंबर को आंवली रोजड़ी इलाके में मां-बेटी की हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों को पकड़ने के लिए 16 पुलिस की टीमें भी बनाई गई। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों को पकड़ने में...