अलीगढ़, अगस्त 31 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के महेंद्र नगर में शनिवार देररात एक दुकान पर उधार देने से मना करने कुछ लोगों ने नशे में जमकर उत्पात मचाया। पहले दुकानदार को धमकी दी। फिर अन्य साथियों को लेकर पथराव करके एक युवक को घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांधीपार्क क्षेत्र के महेंद्र नगर गली नंबर आठ निवासी किशन पाल के अनुसार उनके बड़े भाई की घर पर ही परचून की दुकान है। शनिवार शाम छह बजे वे दुकान पर बैठे थे। तभी गली नंबर चार हनुमानपुरी निवासी नेपाली, सौरभ गौस्वामी व दो व्यक्ति अज्ञात लोग समीर हार्डवेयर की दुकान के बाहर बैठकर शराब, चरस आदि का नशा कर रहे थे। आपस में गालीगलौज कर रहे थे। रात 10 बजे नेपाल व सौरभ दुकान पर आए और सिगरेट व गुटका आदि मांगने लगे। उधार देने से मना किया तो आरोपी गालीग...