मुरादाबाद, अगस्त 9 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बरौली रुस्तमपुर के रहने वाले हरीश पुत्र हेतराम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि वह गांव में ही परचूनी की दुकान चलाता है। शाम 4 बजे गांव के पीतांबर ठाकुर पुत्र राकेश, शिवम पुत्र सुनील, मोती ठाकुर जो दबंग किस्म के है, सामान उधार मांग रहे थे। जब उधार देने को मना किया, तो उसे दुकान से खींच कर धारदार हथियारों से मारपीट की, जब उसका भाई प्रमोद, बहन रचना शोर शराबे पर बचाने आए, तो तीनों ने उन्हें भी बुरी तरह से पीटा। उसकी भाभी जो ग्राम प्रधान है उन्हें जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। जब मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, तो आरोपी अपनी बाइक छोड़कर भाग गए। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...